ममता का राज्यपाल धनखड़ से आग्रह, केंद्र से कहें कि उद्योगपतियों को एजेंसियों के जरिये ''परेशान न करें''

Wednesday, Apr 20, 2022 - 07:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि राज्य में उद्योगपतियों को 'कुछ एजेंसियों द्वारा परेशान' न किया जाए। ममता ने यहां आयोजित बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन-2022 (बीजीबीएस) में यह बात कही।

उन्होंने इस दौरान हालांकि किसी केंद्रीय एजेंसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका निशाना हाल में आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कुछ प्रमुख कंपनियों पर कार्रवाई से संबधित था। उनके इस बयान की सम्मेलन में मौजूद उद्योगपति के एक वर्ग ने सरहाना भी की। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में कहा, ‘‘राज्यपाल के जरिये मैं कहना चाहती हूं... राज्यपाल सर, आप उद्योगपतियों की तरफ से यह संदेश पंहुचा दें क्योंकि उद्योगपति कुछ बोल नहीं सकते हैं।''

उन्होंने कहा, ‘‘हम केंद्र सरकार से हर तरह की मदद चाहते हैं। हम चाहते हैं कि राज्यपालों के अगले सम्मेलन में आप इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष रखें। कृपया यह देखिये कि उद्योगपतियों को कुछ एजेंसियों द्वारा परेशान नहीं किया जाए।''

 

rajesh kumar

Advertising