ग्लैमर छोड़ा, ज़िंदगी चुनी... तलाक के बाद यह काम करने को मजबूर हुई मशहूर TV एक्ट्रेस, हालत देखकर फैंस बोले, यकीन नहीं होता

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 11:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क। टीवी जगत की मशहूर अदाकारा चारू असोपा जो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'मेरे अंगने में' जैसे टीवी शोज़ में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वजह उनका कोई टीवी शो नहीं बल्कि उनका नया बिज़नेस है। चारू अब बीकानेर में रहकर ऑनलाइन सूट बेचने का काम कर रही हैं और इसी को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर चर्चा तेज़ हो गई है।

शादी से तलाक तक और अब नया सफर

चारू असोपा ने साल 2019 में पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी। इस जोड़े की एक प्यारी सी बेटी भी है जिसका नाम जियाना है। हालांकि दोनों के रिश्ते में समय के साथ खटास आ गई और साल 2023 में दोनों ने तलाक ले लिया। तलाक के बाद चारू ने अपनी बेटी की परवरिश को प्राथमिकता दी और एक्टिंग से दूरी बना ली। मुंबई की तेज़-तर्रार जिंदगी से अलग होकर अब वह अपने मायके बीकानेर में रह रही हैं ताकि अपनी बेटी को अच्छा और सुरक्षित माहौल दे सकें।

PunjabKesari

 

 

सोशल मीडिया पर सूट बेचने का वीडियो वायरल

हाल ही में चारू का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह खुद सूट्स दिखाते हुए ऑनलाइन बिक्री कर रही हैं। इस वीडियो को देखकर कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे तो वहीं कई लोगों ने उनकी सराहना भी की। ट्रोल्स के जवाब में चारू ने दो टूक कहा कि वह मेहनत से अपना काम कर रही हैं और इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Charu’s closet (@charuscloset)

 

 

 

“हर चीज़ खुद कर रही हूं” 

चारू ने बताया, “मैं ऑर्डर लेना, पैकिंग करना और स्टाफ मैनेज करना सब कुछ खुद ही संभाल रही हूं। मुंबई में रहकर जियाना को पालना मेरे लिए बहुत मुश्किल हो गया था इसलिए मैंने बीकानेर लौटने का फैसला किया। मैंने राजीव को भी बता दिया है कि जब चाहें वो अपनी बेटी से मिल सकते हैं।”

PunjabKesari

 

“मैं फिर से खुद को खड़ा कर रही हूं”

चारू ने कहा कि जब उन्होंने एक्टिंग शुरू की थी तब भी राह आसान नहीं थी और अब भी वह एक नए सफर की शुरुआत कर रही हैं। “मैं एक मां हूं और अपने बच्चे को समय देना चाहती हूं। इसीलिए फिलहाल डेली सोप्स से दूरी बना ली है। यहां से डिजिटल कंटेंट शुरू करूंगी। अगर शूटिंग के लिए जाना भी पड़ा तो मेरी बेटी को मेरे माता-पिता संभाल सकते हैं। नैनी की जरूरत नहीं पड़ेगी।”

PunjabKesari

 

समाज की सोच को बदलने की जरूरत

चारू ने कहा कि आज भी समाज में एक महिला का कुछ नया करना या अलग रास्ता चुनना आलोचना का कारण बन जाता है लेकिन अब समय आ गया है कि इस सोच को बदला जाए। “काम कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता। मेहनत करने में कोई शर्म नहीं होनी चाहिए,” उन्होंने कहा।

चारू असोपा आज उन लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा बन रही हैं जो अकेले दम पर अपने जीवन को फिर से संवारना चाहती हैं। वे दिखा रही हैं कि एक औरत सिर्फ एक्टिंग या ग्लैमर की दुनिया तक सीमित नहीं है वह जहां चाहे जैसा चाहे वहां से नई शुरुआत कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News