घाटी में 12 दिन में नहीं गई एक भी जान, चरणबद्ध तरीके से हटेंगी सभी पाबंदियां: J&K मुख्य सचिव

Friday, Aug 16, 2019 - 03:45 PM (IST)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीएस. सुब्रमण्यम ने शुक्रवार को कहा कि कल से धीरे-धीरे टेलीफोन की सुविधा कश्मीर में शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि घाटी में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं और हम पाबंदियां हटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी सरकारी दफ्तरों को खोल दिया गया है, साथ ही सरकारी स्कूल को भी धीरे-धीरे खोला जाएगा और उसके बाद हालात का जायजा लेकर आगे का फैसला लिया जाएगा। सुब्रमण्यम ने कहा कि सबसे पहले प्राइमरी स्कूल खुलेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से समय-समय पर लोगों को छूट भी दी गई थी।

 

ईद के मौके पर भी लोगों को खुली छूट दी गई थी, इसके अलावा जो लोग हज से वापस लौट रहे हैं उन्हें भी पूरी सुविधा दी जा रही है। सुब्रमण्यम ने ऐलान किया कि बीते दिनों में एक भी आदमी की जान नहीं गई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार कश्मीर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हम इसे सफल नहीं होने देंगे। उ्होंने कहा कि पिछले दिन आतंकियों ने घुसपैठ की भी कोशिश की थी जिसे नाकाम कर दिया गया।

Seema Sharma

Advertising