40 फुट गहरे गढ्ढे में गिरी 18 महीने की मासूम, 17 घंटे से बचाव कार्य जारी

Friday, Jun 23, 2017 - 03:09 PM (IST)

हैदराबाद: तेलंगाना के विकराबाद जिले में दुर्घटनावश खुले बोरवेल में गिरी 18 महीने की बच्ची को बचाने की कोशिशें की जा रही हैं। पुलिस ने बताया कि बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ खेलने के दौरान जिले के एकदेशिदगुडा गांव में एक खेत के 40-60 फुट गहरे बोरवेल में गिर पड़ी। घटना कल शाम करीब 7:15 बजे की है। बच्ची की बहन ने परिवार के सदस्यों को जानकारी दी जो मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। तब से ही बच्ची को बोरवेल से बाहर निकालने की कोशिशें की जा रही हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के एक दल को भी काम में लगाया गया है।  


बच्ची को बचाने की कोशिशें जारी
चेवेल्ला थाने के उप निरीक्षक एन श्रीधर रेड्डी ने कहा, बच्ची को बचाने की कोशिशें की जा रही हैं, बोरवेल में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्ची की निगरानी के लिए बोरवेल में एक कैमरा डाला गया है और एक एंबुलेंस को तैयार रखा गया है। एक राजस्व अधिकारी ने बताया कि बच्ची का पिता खेत में मजदूर के तौर पर काम करता है। भूमि मालिक ने जाहिर तौर पर मोटर लगाने के लिए बोरवेल को खुला छोड़ा हुआ था। अक्तूबर 2014 में, तेलंगाना के रंगा जिले के मांचल गांव के 300 फुट गहरे बोरवेल में दुर्घटनावश गिरने से 4 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई थी। 


 

 

 

 

 

Advertising