तेलंगाना चुनाव: बागियों को मनाने में जुटे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता

Thursday, Nov 22, 2018 - 06:27 PM (IST)

हैदराबाद: तेलंगाना के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे पर बगावत को थामने के लिए अहमद पटेल और जयराम रमेश सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी की जीत के लिए बागी कार्यकर्ताओं को समझाने-बुझाने में जुटे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री एस जयपाल रेड्डी, एआईसीसी सचिव मधु याशकी गौड और पार्टी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी के साथ पटेल ने बुधवार की रात विकासपति यादव से मुलाकात की। यादव को सेरिङ्क्षलगमपल्ली निर्वाचन क्षेत्र से मुकाबले के लिए टिकट नहीं मिला है । 

गुरूवार को है नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 
सत्तारूढ़ टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) के खिलाफ एकजुट होकर चुनाव लडऩे के लिए कांग्रेस, तेदेपा, भाकपा और तेलंगाना जन समिति के महागठबंधन के तहत सेरिलिंगमपल्ली सीट तेदेपा को दी गई है। जयपाल रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि सेरिलिंगमपल्ली सीट मित्र पार्टी को दी गई है और यादव का कांग्रेस में भविष्य उज्ज्वल है। निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करने वाले यादव ने संवाददाताओं से कहा कि पटेल और अन्य नेताओं ने उनसे मुलाकात की और वह उनके अनुरोध को मान गए। गुरूवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि रमेश ने एक अन्य नेता से मुलाकात की जिन्हें मेढचल क्षेत्र से टिकट नहीं मिला। रमेश के अनुरोध पर बागी नेता अब पार्टी के लिए काम करने को राजी हो गए हैं।          

Anil dev

Advertising