तेलंगाना चुनावः बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा का नाम लिस्ट से गायब, केजरीवाल EC पर बरसे

Friday, Dec 07, 2018 - 12:40 PM (IST)

हैदराबादः तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह से कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी है। राज्य में चुनाव को लेकर जहां आम लोगों में खासा उत्साह है वहीं बड़े स्टार भी सुबह ही लाइनों में लग कर मतदान करके आए। वहीं देश की बड़ी बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा अपना वोट नहीं डाल पाईं। दरअसल उनका नाम वोटिंग लिस्ट से गायब था। इस पर जवाला ने ट्विटर पर अपना गुस्सा निकाला और एक साथ कई ट्वीट किए।

उन्होंने पहला ट्वीट किया कि मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, मैं हैरान हूं। इसके बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट किया कि चुनाव किस तरह सही हो सकता है जब मेरा नाम ही वोटिंग लिस्ट में नहीं।

गुट्टा के इस ट्वीट पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ऐसा पूरे देश में किया जा रहा है, क्या चुनाव आयोग के पास इसको लेकर कोई जवाब है।

सिसोदिया ने लिखा कि अर्जुन अवॉर्डी खिलाड़ी भी अपने वोट डालने के हक के बारे में सवाल कर रही है। बता दें कि तेलुगू स्टार अल्लू अर्जुन और दिग्गज एक्टर नागार्जुन, अभिनेता चिरंजीवी और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी सुबह ही वोट डालने पहुंचे।

Seema Sharma

Advertising