तेलंगाना:KCR का विवादित बयान, प्रदर्शनकारियों को कह डाला ''कुत्ता''...महिलाओं को पीटने की धमकी

Thursday, Feb 11, 2021 - 03:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव अपने विवादत बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। राव ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रदर्शनकारियों को 'कुत्ता' कह डाला जिसके बाद सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने कहा कि राव अपने बयान के लिए माफी मांगें। बुधवार को राव नलगोंडा जिले के नागार्जुन सागर इलाके में एक सरकारी योजना की आधारशिला रखने पहुंचे थे। इस दौरान महिलाओं समेत कुछ लोगों का एक समूह आ गया और राव के खिलाफ प्रदर्शन करने लग गए। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जब आपने मेमो दे दिया है, तो यहां से वापस चले जाएं, अगर आप यहां रुकना चाहते हैं, तो कृपया शांत रहें। साथ ही उन्होंने उस समूह को भीड़ द्वारा पीटे जाने की चेतावनी भी दे दी।

 

राव ने कहा कि कोई भी आपकी बेवकूफी भरे कामों से परेशान नहीं होगा, आपको बेवजह पीटा जाएगा। हमने आपके जैसे कई लोग, अम्मा देखे हैं, आपके जैसे कई कुत्ते हैं। राव ने कहा कि यहां से चले जाइए। राव के इस बयान की काफी आलोचना हो रही है। कांग्रेस कमेटी की इंचार्ज मणिकम टैगोर ने कहा कि मुख्यमंत्री यह न भूलें कि यह लोकतंत्र है और यहां खड़ी महिलाएं आपके इस पद पर पहुंचने का कारण हैं। राव को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।

Seema Sharma

Advertising