तेलंगाना बारिश पर PM मोदी ने ली जानकारी, सीएम राव ने बताया-5 हजार करोड़ का हुआ नुकसान

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 11:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि भारी बारिश और बाढ़ के कारण राज्य को पिछले कुछ दिनों में लगभग पांच हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। पीएम मोदी को लिखे खत में मुख्यमंत्री ने उनसे राहत और बचाव कार्यों के लिए तत्काल 1350 करोड़ रुपए जारी करने का अनुरोध किया है। इस बीच राव ने खेती नीति पर की गई एक समीक्षा बैठक में राज्य में 50-20 एकड़ में धान की खेती करने और राज्य में 15-20 एकड़ में अन्य फसलों के लिए साल 2020-21 ग्रीष्मकालीन सीजन के लिए विनियमित फसल संवर्धन नीति के तहत खेती करने का निर्णय लिया गया।

 

वहीं इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री YS जगनमोहन रेड्डी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से टेलीफोन पर दोनों राज्यों में लगातार हो रही बारिश से उत्पन्न हालात जाने और केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा दिया। दोनों मुख्यमंत्रियों से बात कर मोदी ने ट्वीट किया कि दोनों राज्यों में भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति पर मैंने राव और जगनमोहन रेड्डी से बात की और केंद्र की तरफ से राहत और बचाव कार्य हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया है। प्रधानमंत्री ने भारी बारिश से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News