अपने 38 करोड़ से बने ''ड्रीम होम'' में तेलंगाना के सीएम ने आज किया गृह प्रवेश

Thursday, Nov 24, 2016 - 04:37 PM (IST)

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने धार्मिक अनुष्ठानों के बीच आज सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर ग्रीनलैंड्स क्षेत्र में बने अपने नए आधिकारिक निवास में प्रवेश किया। राव ने श्री श्री त्रिडांडी श्रीमनानारायणा रामानुजा चिन्ना जियार स्वामी की उपस्थिति में गृह प्रवेश करने के बाद अपनी पत्नी शोभा के साथ सुदर्शन यज्ञ किया।   इस अवसर पर राज्य के उपमुख्यमंत्री महमूद अली, मंत्री टी हरीश राव और के टी रामा राव के अलावा सांसद कविता भी मौजूद थीं।

वास्तु दोष का हवाला देकर राव ने अपने वर्तमान आवास को छोड़कर अब नए आवास में प्रवेश किया है। दस एकड़ में बने मुख्यमंत्री के सरकारी आवास का नाम ‘प्रगति भवन’ होगा जिसमें राव के कार्यालय के अतिरिक्त कुल पांच इमारतें होंगी। 38 करोड़ रुपए की लागत से बने राव के नए सरकारी आवास का निर्माण मुंबई के शपूरजी पालोंजी समूह ने किया है।

Advertising