2023 तेलंगाना चुनाव की तैयारी में अभी से जुटी TRS, प्रशांत किशोर से CM चंद्रशेखर राव ने की मुलाकात!

Thursday, Feb 03, 2022 - 02:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS)  अभी से साल 2023 में होने वाले विधानसभा और 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। मीडिया हवाले से खबर है कि TRS पार्टी की चुनावी तैयारियों के लिए रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मदद ले सकती है। दरअसल राज्य में भाजपा की मजबूत स्थिति को देखते हुए TRS 2023 में सत्ता की राह तलाश रही है और उसने अभी से इसके लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है।

 

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने कुछ दिन पहले ही किशोर से मुलाकात की थी। खबर है कि पार्टी और किशोर की इंडियन एक्शन पॉलिटिकल कमेटी (I-PAC) के बीच समझौते पर काम पूरा हो गया है। साल 2019 में YSR कांग्रेस के जगन मोहन रेड्डी ने I-PAC की मदद ली थी और उस दौरान पार्टी ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की थी। चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को कहा था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा जीत हासिल करेगी, लेकिन इस बार जनादेश कम होगा।

Seema Sharma

Advertising