तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिवारों को दी 25-25 लाख रुपए देने की घोषणा

Friday, Feb 22, 2019 - 09:29 PM (IST)

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के शहीद हुए जवानों के परिवारों को 25-25 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। राज्य विधानमंडल ने शहीद जवानों के सम्मान में दो मिनट का मौन भी रखा। 

हमले की निंदा करने और शहीद जवानों के परिवारों के प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए राव एक प्रस्ताव लेकर आए। उन्होंने कहा कि जवानों और शहीदों के परिवारों को एक संदेश भेजने की जरूरत है कि शोक की इस घड़ी में वह अकेले नहीं है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के सफाए की जरूरत है और देश चाहता है कि केंद्र इसके लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करेगा। विपक्ष के नेता एम भट्टी विक्रमारका (कांग्रेस) ने हमले की निंदा की और शहीद जवानों के परिवारों को 25 लाख रूपए की सहायता दिए जाने की सराहना की। 

एआईएमआईएम के विधायक अहमद बलाला ने पुलवामा हमले की निंदा की और कहा कि सरकार आतंकी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। विधानसभा और विधान परिषद में पुलवामा हमले पर एक निंदा प्रस्ताव पास किया गया और शहीदों के परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की गई। 

Pardeep

Advertising