तेलंगानाः मशहूर लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर में माथा टेकने पहुंचे CJI रमणा, पारंपरिक ढंग से की पूजा

Tuesday, Jun 15, 2021 - 03:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत के चीफ जस्टिस (CJI) एनवी रमणा ने तेलंगाना के यादाद्रि स्थित मशहूर लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर में मंगलवार को पूचा-अर्चना की। हैदराबाद से लगभग 60 किलोमीटर दूर यादाद्री मंदिर में अधिकारियों और पुजारियों ने रमणा का पारंपरिक स्वागत किया। अधिकारियों के अलावा तेलंगाना के कानून एवं बंदोबस्त मंत्री ए इंद्रकरण रेड्डी और अन्य नेता भी उनके साथ मौजूद थे।

 

के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने 2014 में अलग राज्य के गठन के बाद मंदिर का बड़े पैमाने पर जीर्णोद्धार किया था। CJI रमणा जब 11 जून को यहां पहुंचे तो राज्य सरकार ने गर्मजोशी से स्वागत किया था। भारत के प्रधान न्यायाधीश पद का कार्यभार संभालने के बाद राज्य का उनका यह पहला दौरा है।

Seema Sharma

Advertising