तेलंगाना की सभी विधानसभा सीटों पर BJP लड़ेगी चुनाव: शाह

Saturday, Sep 15, 2018 - 02:20 PM (IST)

नई दिल्ली: तेलंगाना में एक दिवसीय प्रवास पर गए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं हो सकता। भाजपा तेलंगाना की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 



उन्होंने सवाल किया कि पहले एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनावों का समर्थन करने वाली टीआरएस ने अचनाक से विधानसभा भंग क्यों करवा दिया। अमित शाह ने कहा कि तेलंगाना जैसे छोटे राज्य में जनता पर जबरदस्ती दो चुनावों का बोझ डाला गया है। 



शाह ने कहा कि टीआरएस ने जनता पर चुनाव थोपने का काम किया है। 9 महीने पहले चुनाव थोपा गया है और जनता सब देख रही है। भाजपा हर बूथ पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। टीआरएस चुनाव नहीं जीत पाएगी। टीआरएस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 में इन्होंने एक दलित मुख्‍यमंत्री राज्य को देने का वादा किया था, लेकिन ये नहीं दे पाए थे। उन्होंने पूछा कि क्या आने वाले चुनाव के बाद ये अपना वादा पूरा कर पाएंगे।

Anil dev

Advertising