तेलंगाना में TDP ने जारी की नौ उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Tuesday, Nov 13, 2018 - 01:38 PM (IST)

हैदराबाद: तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने सात दिसंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। तेदेपा राज्य में ‘महागठबंधन’ का हिस्सा है और उसके 14 सीटों पर चुनाव लडऩे की संभावना है। महागठबंधन में कांग्रेस, तेदेपा, भाकपा और तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) शामिल हैं। राज्य विधानसभा में कुल सीटों की संख्या 119 है। 

मध्यरात्रि में मीडिया में जारी की गई सूची
तेदेपा ने जिन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है उनमें नमा नागेश्वर राव (खम्मम विधानसभा क्षेत्र), रेवुरी प्रकाश रेड्डी (वारंगल पश्चिम), एस वेंकट वीरैया (सत्तुपल्ली), कोथाकोटा दयाकर रेड्डी (मकतल), एर्रा शेखर (महबूबनगर), टी वीरेंद्र गौड़ (उप्पल), भव्य आनंद प्रसाद (सेरिलिंगमपल्ली), मच्छा नागेश्वर राव (असवराओपेट) और मुजफ्फर अली खान (मालकपेट) शामिल है। उम्मीदवारों की यह सूची सोमवार मध्यरात्रि में मीडिया में जारी की गई। इससे पहले गठबंधन में उसकी सहयोगी कांग्रेस ने 65 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। राज्य में नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। चुनाव आयोग ने कल ही इस संबंध में अधिसूचना जारी की थी।

Anil dev

Advertising