भूत से डरे लालू के ''कन्हैया'', छोड़ा सरकारी बंगला

Thursday, Feb 22, 2018 - 11:20 AM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने 3 देशरत्न मार्ग पर मिला सरकारी बंगला पिछले हफ्ते खाली कर दिया। तेजप्रताप का कहना है कि बंगले पर भूत हैं इसलिए वह सरकारी बंगला छोड़ रहें हैं। 

तेजप्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बंगले में भूत छोड़ा है जिसकी वजह से उन्हें बहुत परेशानी हो रही थी। उनका कहना है कि उन्हें सरकारी भीख की जरूरत नही है, उनके पास पहले से बंगला है। 

तेजप्रताप यादव ने पिछले साल जून महीने में अपने आवास पर दुश्मन मारन जाप भी करवाया था। उन्होंने पंडितों की सलाह पर इसी सरकारी आवास का दक्षिण दिशा की तरफ खुलनेवाला दरवाजा भी बंद करवा दिया था। 

राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का कहना है कि तेजप्रताप यादव ने दूसरा नोटिस मिलने के बाद बंगला खाली करने का निर्णय ले लिया था। सूत्रों के अनुसार, नोटिस में 15 गुना किराया वसूलने की चेतावनी दी गई थी। बता दें कि यह बंगला तेजप्रताप यादव को उस समय मिला जब वह बिहार के स्वास्थ्य मंत्री पद पर थे। 
 

Advertising