पिता से मिलने दिल्ली के लिए रवाना हुए तेजप्रताप, शादी को लेकर दिया यह बयान

Friday, Apr 06, 2018 - 03:22 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी शादी की अटकलों पर विराम लगाते हुए बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि माता-पिता ने शादी तय की है और वह इस फैसले से खुश हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि वह अपने पिता लालू प्रसाद यादव का हालचाल जानने और उनका आर्शीवाद लेने दिल्ली जा रहें हैं। 

तेजप्रताप यादव ने कहा कि सब लोग मेरी शादी को लेकर बहुत परेशान थे। सब चाहते थे कि मैं शादी कर लूं। अब मेरी शादी की खबर सुनकर सब शांत नजर आ रहें हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया में भी मेरी शादी को लेकर चर्चाएं हो रही थी। हमारे परिवार की परंपरा रही है कि माता-पिता ही शादी की बात फाइनल करते हैं। उनकी पसंद ही हमारी पसंद है।

लालू ने कन्हैया ने कहा कि वह सबको अपनी शादी का आमंत्रण भेजेंगे। शादी कोई राजनीति करने का मंच नहीं होता है। यह खुशी का मौका है और सभी को इस अवसर में शामिल होने के लिए न्यौता भेजा जाएगा। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटना के होटल मौर्या में 18 अप्रैल को तेजप्रताप की सगाई और शादी पटना के वेटेनरी कॉलेज ग्राउंड में 12 मई को हो सकती है।

Punjab Kesari

Advertising