तेजिंदर बग्गा ने सीएम केजरीवाल के घर भिजवाई ईंटें, बोले-अब बजाते रहो

Wednesday, Apr 26, 2017 - 02:42 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली भाजपा प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने सीएम अरविंद केजरीवाल के घर दो ईंटे भिजवाई हैं। दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है। जिसके बाद दिल्ली सरकार की काफी किरकिरी हो रही है। बग्गा ने यह कह कर केजरीवाल को ईटें भिजवाईं कि नतीजों से पहले ही केजरीवाल साफ कर चुके हैं कि अगर नतीजें उनके अनुरूप नहीं आए तो वो आंदोलन करेंगे। केजरीवाल ने बयान दिया कि अगर चुनाव में उन्हें हार मिली तो वो ईंट से ईंट बजा देंगे। उनके इस वार पर पलटवार करते हुए तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि उन्होंने ई-कॉमर्स साइट अमेज़न से केजरीवाल के घर दो ईंटें भी भेज दी है। अपने ट्वीट के साथ तेजिंदर ने दो स्करीनशॉट भी भेजे हैं।
 

तेजिंदर ने अपने ट्विट पर लिखा है कि, “केजरीवाल जी ने कहा है कि अगर हार गए तो ईंट से ईंट बजा देंगे। हार तो उनकी निश्चित है इसलिए मैंने उपहार में 2 ईंट भेज दी है, घर बैठ कर बजाते रहे” यह ईंटें नतीजों के बाद से 28 अप्रैल तक मुख्यमंत्री के पास पहुंच जाएंगी। बग्गा ने बताया कि शॉपिंग साइट्स ने उन्होंने अच्छी क्वलिटी की ईंटे भेजी हैं। जिसकी कीमत 320 रुपए है। बग्गा अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। बग्गा ने 2011 में प्रशांत भूषण के साथ मारपीट भी की थी, जिसको लेकर वे काफी सुर्खियों में रहे थे।

 

Advertising