तेजस्वी हटे तो लालू की बेटी रोहिणी ले सकती हैं डिप्टी CM की जगह!

Friday, Jul 14, 2017 - 05:04 PM (IST)

पटना: तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर महागठबंधन में लगातार दरार बढ़ रही है। एेसे में कांग्रेस मामले में हस्तक्षेप कर काेई बीच का रास्ता निकालने की काेशिश कर रही है, ताकि महागठबंधन न टूटा। जहां तक तेजस्वी यादव के इस्तीफे की बात है तो इस पर जदयू किसी समझौता के लिए तैयार नहीं है। उनका मानना है कि तेजस्वी को पद छोड़ देना चाहिए। लेकिन अगर एेसा हाेता है, ताे ये राजद पर निर्भर करता है कि वो किसे उनकी जगह देंगी। फिलहाल इस समय लालू की दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी यादव का नाम सामने आ रहा है, क्योंकि रोहिणी का ससुराल किसी राजनैतिक दल से संबंधित नहीं है।

'साेनिया की लालू-नीतीश से गुजारिश'
खबराें की मानें ताे कांग्रेस उपराष्ट्रपति चुनाव तक ताे महागठधंन को बिल्कुल भी टूटने नहीं देना चाहती। इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्वयं नीतीश और लालू से बातचीत कर हल निकलने की गुजारिश की है। एेसे में रांची में चारा घोटाला मामले की सुनवाई के लिए गए लालू के पटना लौटेंने पर ही कोई बातचीत हाेने की संभावना है। 

Advertising