हम और नीतीश बूढ़े हो चले हैं, आखिर युवा ही संभालेंगे कमान: लालू

Saturday, Feb 25, 2017 - 10:35 AM (IST)

पटना: तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के राबड़ी देवी के बयान को आगे बढ़ाते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि नीतीश जी और हम बूढ़े हो चले हैं, हमलोग कितना दिन चलेंगे, यही समय है, जब नए नेताओं को जिम्मेदारी लेनी होगी।  हालांकि लालू ने ये भी कहा कि महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार हैं लेकिन भविष्‍य इन लोगों का है। ये बच्चे सीख रहे हैं, काम कर रहे हैं और जो लोग तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं उन लोगों का अरमान रहता है।


इससे पहले रावड़ी का आया था बयान
इससे पहले लालू की पत्नी राबड़ी देवी ने यह कहते हुए सियासी तूफान खड़ा कर दिया था कि राज्य की जनता उनके बेटे को मुख्यमंत्री बनते हुए देखना चाहती है। राबड़ी देवी का यह बयान जनता दल यूनाइटेड को रास नहीं आया था। पार्टी ने राबड़ी देवी के इस बयान पर जबरदस्त आपत्ति जताते हुए कहा था फिलहाल बिहार में मुख्यमंत्री का पद खाली नहीं है।

Advertising