मुख्यमंत्री को Z+ सुरक्षा मिलने पर तेजस्वी ने कसा करारा तंज

Saturday, Jan 20, 2018 - 12:31 PM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को जेड प्लस सुरक्षा मिलने पर ट्वीट करते हुए करारा तंज कसा है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार की Z+ सुरक्षा और एसएसजी के 350 जवानों के बावजूद आवेदन देकर केंद्र से Z प्लस, एनसीजी, सीआरपीएफ इत्यादि की मांग करना तथा दिल्ली मे बिहार भवन, बिहार निवास के अलावा अपने लिए एक और खास आवास लेना अतिसरल, वैरागी, विमुक्त, संकोचित, एकाकी एवं अति साहसी व्यक्तित्व का परिचायक है।

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा प्रवर्तक 28 नवंबर को पूरे देश को सुरक्षा पर परम ज्ञान दे रहे थे और खुद की जेड प्लस सुरक्षा का आवेदन महागठबंधन तोड़ने के मात्र 5 दिन बाद 1 अगस्त को मोदी सरकार को दे चुके थे। इनकी अजब-गजब पलटीमार चारित्रिक विशेषज्ञता पर शोध होना चाहिए।

Advertising