तेजस्वी यादव का हमला, राज्य की सुशासनी सरकार काला कम्बल ओढ़कर सो रही है

punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2018 - 12:23 PM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार में प्रतिदिन हजारों लूट, अपहरण, बलात्कार और हत्या की घटनाएं हो रहीं हैं लेकिन सुशासनी सरकार काला कम्बल ओढ़कर सोई हुई है। इनका ध्यान सिर्फ घोटालों और आरसीपी टैक्स के जरिए काला धन बटोरने पर है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश सरकार में फर्जी डिग्रीयों की मंडी है। आप 20 हजार से लेकर 4 लाख में आईटीआई से लेकर इंजीनियरिंग डिप्लोमा, इंजीनियरिंग डिग्री, बीए, बीएड, एमए, एमबीए तक की कोई भी डिग्री खरीद सकते हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने के बावजूद देश के प्रधानमंत्री और अपने गठबंधन के शीर्ष नेता से पटना विश्वविधालय को केंद्रीय विश्वविधालय का दर्जा नहीं दिला पाए वो जापान से क्या निवेश लेकर आएंगे? उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब झांसा कुमार के झांसे समझ चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News