तेजस्वी का हमला, कहा- सरकार नहीं चाहती देश के दलित बने खुशहाल

Saturday, Apr 14, 2018 - 12:18 PM (IST)

पटना(संजीव कुमार): बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एससी-एसटी एक्ट को लेकर केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के दिए बयान पर सवाल खड़े किए हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि एक्ट को लेकर जो प्रसाद बयान दे रहें हैं, वह सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चाहती ही नहीं है कि देश के दलित खुशहाल हों।

नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टी झूठ बोलने और अफवाह फैलाने में माहिर है। उन्होंने कहा कि सरकार दलित विरोधी है, यही कारण है कि दलितों के एक्ट पर सरकार ने न्यायालय में अपना पक्ष नहीं रखा। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रशाद ने एससी-एसटी एक्ट पर बयान जारी करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एक्ट को मजबूती प्रदान की है। 

बता दें कि शुक्रवार को राजद के उम्मीदवारों ने बिहार विधानपरिषद चुनाव के लिए नामांकन भरा। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री के बयान पर पलटवार किया। 

Punjab Kesari

Advertising