तेजस्वी का वार, शराब के अवैध कारोबार से ही जुड़ा है नीतीश सरकार का निवेश

punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2017 - 12:39 PM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सासाराम में जहरीली शराब पीने से हुई पांच लोगों की मौत के मामले को उठाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार का निवेश शराब के अवैध कारोबार से ही जुड़ा है। नीतीश कर्मचारियों को निलंबित करके अपनी असफलताओं को छुपा नहीं सकते।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने इस घटना के बाद ट्वीट कर नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश ने उन लोगों के साथ सरकार बना रखी है जो शराबबंदी से जुड़े कानून को बेरहम कानून कहते रहे हैैं।

तेजस्वी ने कहा कि शराबबंदी के बावजूद भी शराब का कारोबार राज्य में सरकार और अधिकारियों की रजामंदी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए महागठबंधन के सहयोग से नीतीश जी ने शराबबंदी की थी ताकि वो इसे राष्ट्रीय मुद्दा बनाकर देशभर में घूम सकें। पहले तो वह उतरप्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ घूमते रहते थे। अब वह कब झारखंड और यूपी जाकर शराबबंदी के लिए सभा करेंगे?

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News