सृजन घोटाले पर बोले तेजस्वी-घोटालेबाजों का करेंगे विसर्जन

Sunday, Sep 10, 2017 - 05:48 PM (IST)

भागलपुर: सृजन घोटाला के खिलाफ रविवार को भागलपुर में राजद की रैली हुई। रैली को संबोधित करते हुए लालू के छोटे बेटे तेजस्वी ने कहा कि हमने भागलपुर से ही इस रैली के माध्यम से घोटाले की सच्चाई को उजागर करने का प्रण लिया था और हम सृजन के दुर्जनों का विसर्जन करेंगे हम नीतीश कुमार, सुशील मोदी समेत गिरिराज सिंह जैसे घोटालेबाजों का विसर्जन करने आये हैं। 

इस घोटाले मे बड़े-बड़े नेता शामिल 
तेजस्वी ने कहा कि घोटाले में बिहार-झारखंड के बड़े-बड़े नेता शामिल हैं। नीतीश ने बिहार में हमारी सरकार से सिर्फ इसलिये बदला क्योंकि उन्हें घोटाला करने का नया पार्टनर मिल जाये। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि नीतीश ने अंतरात्मा की दुहाई दे कर लगातार लोगों को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 2006 से ही ये घोटाला चल रहा था लेकिन किसी ने कार्रवाई नहीं की तत्कालीन सीएम और डिप्टी सीएम की इस घोटाले में संलिप्तता रही है। 
 

Advertising