जांच एजेंसियों पर भड़के तेजस्वी, कहा- बार-बार नहीं लगाएंगे हाजिरी

Tuesday, Oct 31, 2017 - 02:20 PM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बार-बार जांच एजेंसियों द्वारा पूछताछ के लिए बुलाने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उन्हें ओर भी बहुत आवश्यक काम होते हैं इसलिए वह बार-बार पूछताछ के लिए नहीं जाएंगे।

तेजस्वी ने जांच एजेंसियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि लालू परिवार को ही क्यूं बार-बार पूछताछ के लिए बुलाया जाता है? भाजपा के नेताओं से क्यूं कोई पूछताछ नहीं की जाती? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर भी सृजन घोटाले को लेकर कार्रवाई होनी चाहिए। 

लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने जदयू के गुजरात से चुनाव लड़ने पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द भाजपा जदयू को उसकी असली जगह से वाकिफ करवा देगी।   

Advertising