तेजस्वी ने 'दिल की बात' पर नीतीश का किया जिक्र, भड़के JDU नेता

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2017 - 04:58 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने कार्यक्रम ‘दिल की बात’ पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लेकर जेडीयू के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल तेजस्वी सोशल मीडिया पर ‘दिल की बात’ कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में नीतीश को उन्हें आत्मकेंद्रित और अवसरवादी कह दिया। उन्होंने नीतीश द्वारा भाजपा गठबंधन के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करने की आलोचना करते हुए कहा कि आत्मकेंद्रित व्यवहार की वजह से विपक्ष भ्रमित और थोड़ा बिखरा हुआ दिख रहा है। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को राजनीतिक अवसरवाद से ऊपर उठने की जरूरत है।

हमने भी चूडिय़ां नहीं पहन रखी हैं: संजय सिंह
जदयू के बिहार इकाई के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने तेजस्वी के बयान के बाद महागठबंधन के भविष्य पर ही सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अभी तक पार्टी स्तर पर ऐसे बयान आ रहे थे लेकिन अब सरकार में शामिल लोग ऐसे बयान जारी कर रहे हैं तो ये खतरे की घंटी बजने जैसा है। उन्होंने कहा कि राज्य के डिप्टी-सीएम से उन्हें ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी। जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि अगर नीतीश जी का चेहरा नहीं होता तो राजद नेता अपने सिक्योरिटी डिपॉजिट गंवा बैठते। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हमने चूडिय़ां नहीं पहन रखी हैं। जदयू और राजद के नेताओं की बयानबाजी शुरू होने के बाद तेजस्वी यादव ने सफाई जारी करते हुए कहा कि उनका बयान समूचे विपक्ष पर था न कि नीतीश कुमार पर।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News