ईडी द्वारा संपत्ति जब्त करने पर तेजस्वी ने दिया यह बयान

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2017 - 06:06 PM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने ईडी द्वारा लालू परिवार की संपत्ति जब्त करने पर बयान दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि वह इन सब बातों से डरने वाले नहीं हैं, वह तो अब आरोप पत्र दाखिल होने का इंतजार कर रहे हैं। 

तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सभी जांच एजेंसियां केन्द्र सरकार के इशारों पर मुझे और मेरे परिवार को निशाना बनी रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता अमित शाह और उनके बेटे की संपत्ति की जांच क्यूं नहीं की जाती। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कहना है कि हम न्याय की लड़ाई अवश्य जीतेंगे।

बता दें कि ईडी द्वारा लालू परिवार की तीन एकड़ जमीन को कब्जे में ले लिया गया है। इस जब्त की गई जमीन पर पटना में सबसे बड़ा मॉल बनाया जा रहा था। ईडी लगातार लालू परिवार पर शिकंजा कसे हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News