बिहार को विशेष पैकेज देने का वादा भूले मोदी: तेजस्वी

Saturday, Feb 18, 2017 - 07:10 PM (IST)

हाजीपुर: बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर राज्य के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया और कहा कि प्रदेश को विशेष पैकेज देने का वादा किए जाने के बावजूद उन्होंने इसे अब तक पूरा नहीं किया है। यादव ने आज यहां करीब 89 करोड़ रुपए की लागत से गंगा नदी पर बने एशिया के सबसे लंबे पीपापुल का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के विकास के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपए का विशेष पैकेज देने का वादा किया था। 

एक साल से अधिक समय गुजर जाने के बावजूद केंद्र ने अब तक अपना वादा पूरा नहीं किया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपने संसाधनों के बलबूते पानी, बिजली, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। यह काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। 

Advertising