यात्रीगण ध्यान दें! देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस को मिली हरी झंडी, लेट हुई तो मिलेंगे 250 रुपए

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2019 - 11:06 AM (IST)

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल्ली तक के पहले सफर का उद्घाटन यात्रियों के लिए शानदार होने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ जंक्शन से इस ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया। योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह देश की कॉर्पोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी। एयरलाइन की पहली उड़ान की तर्ज पर आइआरसीटीसी तेजस स्पेशल में पहला सफर करने वाले यात्रियों को भी उपहार देगा। यात्रियों को आइआरसीटीसी लजीज व्यंजन भी खिलाएगा। इसके लिए यात्रियों से खानपान शुल्क नहीं लिया जाएगा।

PunjabKesari

2 घंटे लेट होने पर 250 रुपए मुआवजा
IRCTC की दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों को ट्रेन के लेट होने पर मुआवजा दिया जाएगा। यह इस तरह की पहली घोषणा है। IRCTC ने कहा कि एक घंटे से अधिक का विलंब होने पर 100 रुपए की राशि अदा की जाएगी जबकि दो घंटे से अधिक की देरी होने पर 250 रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।

PunjabKesari

अन्य सुविधाएं

  • आईआरसीटीसी की इस पहली ट्रेन के यात्रियों को 25 लाख रुपए का नि:शुल्क बीमा भी दिया जाएगा।
  • यात्रा के दौरान लूटपाट या सामान चोरी होने की स्थिति में भी 1 लाख रुपए के मुआवजे की व्यवस्था है। ट्रेन में सफर कर रहे लोगों के लिए इस तरह की यह पहली व्यवस्था होगी।
  • तेजस एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन नई दिल्ली-लखनऊ मार्ग पर चलेगी।
  • लखनऊ से नई दिल्ली तक की यात्रा के लिए एसी चेयरकार का किराया 1125 रुपए और एक्जिक्यूटिव चेयरकार के लिए 2310 रुपए होगा।
  • नई दिल्ली से लखनऊ का AC चेयरकार का यात्री किराया 1280 रुपए और एक्जिक्यूटिव चेयरकार का किराया 2450 रुपए होगा।

PunjabKesari

यहां-यहां होगा स्टॉपेज
तेजस ट्रेन गाजियाबाद और कानपुर में खड़ी होगी। लखनऊ से दिल्ली आने वाली ट्रेन के भी यही दोनों स्टॉप होंगे। तेजस का संचालन पूरी तरह प्राइवेट कंपनी आईआरसीटीसी के हाथ में होगा।

PunjabKesari

एक दिन नहीं चलेगी तेजस
तेजस दिल्ली-लखनऊ दोनों ओर से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के हर दिन यानी सोम, बुध, गुरु, शुक्र, शनि और रविवार को चलेगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News