फूड पॉइजनिंग से तेजस एक्सप्रेस के 26 यात्री बीमार, चिपलून में रोकी गई ट्रेन

Monday, Oct 16, 2017 - 12:15 AM (IST)

मुंबई: गोवा से मुंबई जा रही तेजस एक्सप्रेस में आज रेलवे की जलपान इकाई IRCTC का खाना खाने के बाद 26 यात्री फूड पॉइजनिंग के कारण बीमार पड़ गए। कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता ने बताया कि तेजस एक्प्रेस में रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) का खाना खाने के बाद यात्रियों ने तबीयत बिगडऩे की शिकायत की।

उन्होंने बताया कि ट्रेन को चिपुलान स्टेशन पर रोका गया और अस्वस्थ सभी 26 यात्रियों को शहर के लाइफ केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। किसी भी व्यक्ति की हालत गंभीर नहीं है। इस बीच, IRCTC ने तेजस एक्सप्रेस के कैटरिंग कांट्रैक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

IRCTC ने आधिकारिक रूप से कहा कि दोषी पाए जाने पर कैटरिंग कांट्रैक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  इसके बयान में कहा गया, ‘‘कैटरिंग कांट्रैक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’ इसमें कहा गया कि ट्रेन सुबह नौ बजे करमाली से रवाना हुई थी और 230 यात्रियों को नाश्ता दिया गया था। 

Advertising