रजनी कांत के पांव पड़ गये तहसीलदार , शर्ट पर ही ले लिया आटोग्राफ

Tuesday, Mar 13, 2018 - 04:22 PM (IST)

जम्मू:  रविवार शाम को शिवखोड़ी धाम दर्शनों के लिए पहुंचे रजनी कांत का लोगों ने भव्य सभागत किया। वहीं पौनी के तहसीलदार जिसे फस्ट कलास मैजीस्ट्रेट कहा जाता है, ने राजनेता रजनी कांत के पांव को हाथ लगाया, और उनसे आर्शिवाद मांगा। बता दें कि पांव में हाथ लगाने वाले तहसीलदार का नाम राजेश बडू है। वहीं शिवखोड़ी धाम भी पौनी तहसील के अधीन ही आती है, यहां राजनेता रजनी कांत दर्शन करने आए थे।


 बता दें कि तहसीलदार पौनी रजनीकांत के दौरे के दौरान उनके साथ-साथ ही रहे। वहीं तहसीलदार पौनी राजेश बड़ू ने रजनी कांत से आटोग्राफ मांगा, तो राजनेता रजनीकांत ने तहसीलदार की शर्ट पर ही आटोग्राफ दे डॉला, वहीं तहसीलदार आटोग्राफ मिलते ही रजनी कांत के पांव में पड़ गए। उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है। आम इंसान पांव में हाथ लगाए तो एक अलग बात है, लेकिन तहसीलदार राजनेताओं के पांव में पड़ रहा है, यह मामला हैरान कर देने वाला सामने आया है। जोकि चर्चा का विषय बना हुआ है।
 

Advertising