पुंछ  में बारूदी सुरंग विस्फोट की चपेट में आकर किशोर घायल

Saturday, Jul 23, 2022 - 10:49 PM (IST)

पुंछ(धनुज शर्मा) : ज़िला मुख्यालय पुंछ से कुछ किलोमीटर की दूरी पर भारत पाक नियंत्रण रेखा पर बसे क्षेत्र नक्करकोट में शनिवार को हुये एक बारूदी सुरंग विस्फोट की चपेट में आकर 13 वर्षीय किशोर घायल हो गया। घायल  की पहचान रिजवान ख़ान पुत्र यूनुस ख़ान निवासी नक्करकोट के रूप में की गई हैं ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम उक्त किशोर अपने मवेशी चरा रहा था उसी समय  बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया और उक्त किशोर धमाके से दूर जा गिरा और घायल हो गया। वहीं धमाके के उपरांत आस पास के लोग फौरन मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार हेतु राजा सुखदेव सिंह ज़िला अस्पताल में लाया जहां पर चिकित्सकों द्वारा घायल का उपचार शुरू किया गया। गनीमत रही की उक्त किशोर को मामूली चोटें आई।


 सूत्रों के अनुसार शायद उक्त बारूदी सुरंग ऊपरी क्षेत्र से वर्षा के साथ बहकर नीचे आ गया हो ।


ग़ौरतलब हैं की नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ रोकने हेतु इस तरह के लैंड माइन लगाएं जाते हैं, जबकि वर्षा के कारण बारूदी सुरंग नीचे आ गई हो जिसमें किशोर घायल हो गया हो।
 

Monika Jamwal

Advertising