एयर इंडिया की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही लौटा वापिस

Monday, Sep 13, 2021 - 10:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क: एयर इंडिया एक्सप्रेस (air india express) का एक विमान यहां से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शारजाह के लिए सोमवार सुबह उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद तकनीकी खराबी के चलते एयरपोर्ट पर लौटा। विमान में 170 यात्री सवार थे। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि विमान में चालक दल के छह सदस्य भी थे और यह तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डा पर सुरक्षित उतरा। उन्होंने बताया कि शारजाह जाने के लिए यात्रियों के लिए दूसरी उड़ान की व्यवस्था की गई।

 

यात्रियों में छह बच्चे भी शामिल थे। हवाई अड्डा के एक अधिकारी के मुताबिक घटना सुबह 7 बजे हुई। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि पायलटों ने उड़ान भरने के करीब आधे घंटे बाद तकनीकी खामी पाई और तुरंत तिरुवनंतपुरम लौटने का फैसला लिया।

Seema Sharma

Advertising