अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की मदद के लिए तैयार की जा रही जवानों की टीमें

Friday, Feb 05, 2021 - 06:49 PM (IST)

साम्बा : एवरेस्ट विजेता और जम्मू कश्मीर पुलिस की माऊंटेन रेस्कयु टीम (एमआरटी) के इंचार्ज इंस्पेक्टर राम सिंह सलाथिया एसडीआरएफ और पुलिस कर्मियों को पर्वतारोहण के साथ-साथ आपदा के दौरान लोगों को बचाने के गुर सिखा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस की एमआरटी टीम की प्रभारी राम सिंह ने बताया कि इन जवानों को भूस्खलन के साथ ही बाढ़, भूकंप, बर्फीले तूफान आदि जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान अपनी व साथ ही अन्य लोगों की जान बचाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 


    साम्बा के पापड़ मोड़ (मानसर) इलाके में चल रहे इस प्रशिक्षण शिविर में राम सिंह ने बताया कि अब तक टीम द्वारा जम्मू-कश्मीर पुलिस के  1000 से अधिक जवानों को प्रशिक्षित किया गया है जबकि इस साल 300 जवानोंं को ट्रेङ्क्षनग देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर भूकंप व बर्फीले तूफान जैसी आपदाओं के चलते पहले ही काफी संवेदनशील है ऐसे में जवानों को आपदा के दौरान बचाव के लिए तैयार किया जा रहा है। जबकि इस अलावा अमरनाथ यात्रा के लिए भी जवानों को तैयार किया जा रहा है ताकि यह जवान जरूरत पडऩे पर यात्रियों की मदद कर सकें। इंस्पेक्टर सलाथिया ने बताया कि इसके तहत 18 से 30 साल तक की आयु वाले जवानों को 15 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  

Monika Jamwal

Advertising