धारा 370 का हटाना स्वागतयोग्य पर अब युवाओं के भविष्य और राज्य की संस्कृति को बचाने की तरफ हो ध्यान : टीम जम्मू

Sunday, Aug 11, 2019 - 03:01 PM (IST)

जम्मू : टीम जम्मू ने केन्द्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का जहां स्वागत किया है वहीं इस बात की भी अपील की है कि युवाओं की नौकरियों को बचाने और राज्य की संस्कृति को बचाये रखने के लिए भी कदम उठाये जाएं। टीम जम्मू के चेयरमैन जोरवार सिंह ने कहा कि जिस तरह से पड़ोसी राज्य हिमाचल में प्रावधान हैं ठीक वैसा ही जम्मू कश्मीर में भी हो। उन्होंने कहा कि धारा 370 विशेषाधिकार के नाम पर सीधे तौर पर राज्य के एक वर्ग को ही लाभ दे रहा था जो लोगों का शोषण करने में जुटा था और अब यह समाप्त होगा।


जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुये जोरावर सिंह ने कहा कि पश्चिमी पाकिस्तानी रिफ्यूजी हों या बालमीकी समुदाय, सबके साथ नाइंसाफी हुई पर अब उनके साथ न्याय होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि धारा 370 हटने के बाद विवादित जम्मू कश्मीर में अब कुछ नया होगा। उन्होंने कहा कि जम्मू के लोग भेदभाव के कारण तंग हो चुके थे और लंबे समय से मांग कर रहे थे कि उन्हें अलग राज्य दे दिया जाए। उन्होंने कहा कि अब हम चाहते हैं कि डुग्गर प्रदेश के युवाओं की भविष्य और यहां की संस्कृति के बचाये रखने के लिए हिमाचल की तरह प्रावधान कर दिये जाएं ताकि भू माफिया सक्रिय न होने पाए और स्थानीय लोगों को जो चिंता सता रही है वो भी खत्म हो जाए। 
 

Monika Jamwal

Advertising