दांव पर भविष्य: 15 अगस्त के बाद से स्कूल में नहीं लौटे हैं शिक्षक

Wednesday, Aug 23, 2017 - 05:19 PM (IST)

उधमपुर: 15 अगस्त की छुट्टी के बाद से शिक्षक स्कूल में नहीं लौटे हैं। बच्चे आते हैं और स्कूल बंद देखकर बाहर से ही चे जाते हैं। यह हालत है उधमपुर के दूर-दराज के ननसू में एक प्राइमरी स्कूल की। अविभावकों का कहना है कि हर रोज बच्चे बंद स्कूल के बाहर दो घंटे खड़े होकर स्कूल खुलने की प्रतिक्षा करते हैं पर जब स्कूल नहीं खुलता है तो वापिस अपने घरों को चले जाते हैं।


एक स्थानीय निवासी बिट्टू राम के अनुसार 15 अगस्त से कोई भी शिक्षक स्कूल नहीं आया है। बच्चों के लिए पास में कोई भी स्कूल नहीं है। गैरहाजिर रहना शिक्षकों की आदत हो गई है। उहोंने बताया कि शिक्षक कभी कभार स्कूल आते हें और वो भी एक बजे के बाद स्कूल बंद करके चले जाते हैं।


सईओ ने कहा कि होगा एक्शन
इस मामले को जब चीफ एजूकेशनल अफिसर उधमपुर जे आर भरद्वाज के पास ले जाया गया तो उन्होंने कहा कि वह उचित कार्रवाई करेंगे। उनहोंने कहा, मुझे पता चला है कि स्कूल में तैनात दो शिक्षक पढ़ा नहीं रहे हैं। मैने रिपोर्ट मांगी है ओर कार्रवाई की जाएगी।

 

Advertising