धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस,  केक काट दी सबको बधाई

Thursday, Sep 05, 2019 - 05:56 PM (IST)

कठुआ : विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक दिवस मनाया गया। स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों में सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके बताए गए मार्ग पर  चलने का आह्वान किया गया। टायनी स्कालर स्कूल में प्रिंसिपल मनीषा गुप्ता की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांधा। स्कूल परिसर में शिक्षकों द्वारा केक भी काटा गया।  


वहीं, मिनर्वा पब्लिक स्कूल में भी शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य तौर पर उपस्थित शिवा शर्मा और इंदू शर्मा ने पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को श्ुारू करवाया। यहां बच्चों ने शिक्षक दिवस पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर भी प्रकाश डाला। रंगारंग प्रस्तुतियों और पोस्टरों के माध्यम से बच्चों ने इस दिवस की शिक्षकों को बधाई दी। इसी तरह से नव आदर्श स्कूल में भारत विकास परिषद द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने राधाकृष्णन की जीवनी को लेकर अपने अपने विचार रखे। इस मौके पर स्कूल के गंदर्व सिंह काटल के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे। वहीं, कावा स्किल संस्थान में भी निदेशक अनिल भारद्वाज की अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने केक काटने के साथ साथ शिक्षकों को उपहार दिए। 

Monika Jamwal

Advertising