शिक्षकों ने रोषपूर्ण तरीके से मनाश शिक्षक दिवस, सातवें वेतन आयोग के लाभ की मांग

Wednesday, Sep 05, 2018 - 08:44 PM (IST)

कठुआ : देश के दूसरे राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद् डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस पर मनाए जाने वाला शिक्षक दिवस जम्मू एवं कश्मीर यूनाइटेड स्कूल टीचर्स एसोसिएशन(उस्ता) ने रोषपूर्वक मनाया। शिक्षकों ने इस दिवस पर डॉ राधाकृष्णन को श्रद्धासुमन अर्पित किए। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रधान डॉ शशिपाल सिंह ने अपने संबोधन में जम्मू कश्मीर में समूची शिक्षा व्यवस्था व शिक्षकों की आर्थिक, सामाजिक तथा मानसिक हालात पर गहरी चिंता प्रकट की और राज्य सरकार से संकट के दौर में गुजर रही शिक्षा व्यवस्था को तत्काल उभारने के लिए कदम उठाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत कार्य कर रहे शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के लाभ से वंचित रखा जा रहा है सरकार एक तरह से शिक्षक वर्ग को गंभीर आर्थिक संकट में डाल रही है। उन्होंने सरकार पर आर्थिक असमानता बढ़ाने के आरोप लगाते हुए कहा कि वे सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए सरकार आनाकानी कर रही लेकिन उनका संगठन इस ओर संघर्षरत है ताकि सरकार शिक्षकों के अधिकारों उपर डाका न डाल सके।  

Monika Jamwal

Advertising