शिक्षकों की मांगों को पूरा करे सरकार, उस्ता ने बैठक में मांगों को उठाया

Wednesday, Dec 19, 2018 - 07:03 PM (IST)

कठुआ : जम्मू कश्मीर यूनाइटेड स्कूल टीचर्स एसोसिएशन (उस्ता) द्वारा शिक्षक वर्ग की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर बैठक का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता प्रधान रूप चंद ने की। बैठक में मौजूदा विभाग में व्यवस्था पर विचार किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय प्रधान हरि सिंह ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत सेवाएं दे रहे शिक्षकों को न तो सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया जा रहा है और न ही पिछले पांच माह का बकाया वेतन।

उन्होंने पांच सालों का कार्यकाल पूरा कर चुके रहबर-ए-तालीम के तहत शिक्षकों को नियमित करने, स्थानांतरण नीति में पारदर्शिता लाने, दूर दराज इलाकों में कार्यकाल पूरा करने वाले शिक्षकों का तबादला किया जाए, इंचार्ज लेक्चरर, हेडमास्टरों को नियमित करना आदि हैं। उन्होंने कहा कि वे मांग करते हैं कि सरकार इन तमाम मांगों पर गौर करे। इस मौके पर रछपाल सिंह, अशोक कुमार, नूर आलम, रमेश चंद्र, मनोहर सिंह आदि ने भी संबोधित करते हुए शिक्षकों से एकजुटता का आह्वान किया। 
 
 

Monika Jamwal

Advertising