मान-मनौव्वल बेअसर, 156 घंटे से टावर पर डटे टीचर्स

Thursday, Nov 10, 2016 - 10:37 AM (IST)

चंडीगढ़(कुलदीप) : नौकरी पाने के लिए पंजाब भवन के अंदर मोबाइल टावर पर चढ़े ई.टी.टी. टीचर्स थाना प्रभारी पूनम दिलावरी के घंटों मान-मनौव्वल के बावजूद नीचे आने के लिए नहीं माने। जबकि, उनके पास खाने-पीने का सामान भी एक दिन पहले खत्म हो चुका है और उनकी तबीयत खराब होने की आशंका भी है। मंगलवार को पूरी कोशिश के बावजूद टस से मस नहीं होने के बाद पूनम दिलावरी ने फोन पर उनसे बातचीत की और हालत के बारे में जाना। थाना प्रभारी ने पूछा कि जरूरत वाला खाने-पीने का सामान ही ले लीजिए, लेकिन गुस्साए टीचर्स ने पुलिस का यह ऑफर ठुकरा दिया। मौके पर फायर बिग्रेड, पुलिस दस्ता सहित अन्य लगातार नजर गड़ाए बैठा है। 

 

गौरतलब हो कि पंजाब स्थित गुरदासपुर निवासी राकेश और फाजिल्का निवासी दीपक मांगों को लेकर पंजाब सी.एम. बादल से मिलने की जिद पर वीरवार रात पंजाब भवन के टावर पर चढ़ गए। पुलिस ने काफी देर तक दोनों टीचरों को नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हुए। 

Advertising