अगले तीन महीनों तक शिक्षकों की छुट्टियां रद्द, आदेश हुए जारी

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 03:57 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: मध्यप्रदेश में इस साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर राज्य शासन ने एक अहम फैसला लिया है। राज्य के माध्यमिक शिक्षा मंडल से जुड़े सभी शिक्षकों की छुट्टियां अगले तीन महीने के लिए रद्द कर दी गई हैं। यह आदेश 15 फरवरी 2024 से 15 मई 2025 तक लागू रहेगा। इस दौरान, अगर कोई शिक्षक छुट्टी के लिए आवेदन करता है, तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।

बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए लिया गया फैसला
मध्यप्रदेश में 24 फरवरी से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। परीक्षा के दौरान शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, इसलिए राज्य शासन ने यह निर्णय लिया है कि वे छुट्टी नहीं ले सकेंगे। इसके तहत, जिन शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों और अन्य स्टाफ की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर लगेगी, उन्हें छुट्टी नहीं मिलेगी।

पेपर लीक रोकने के लिए सख्त इंतजाम
मध्यप्रदेश में पिछले कुछ सालों में पेपर लीक की घटनाएं सामने आई हैं, जिनसे बोर्ड परीक्षा की सुरक्षा पर सवाल उठे थे। 2022 में 10वीं और 12वीं के पेपर लीक हुए थे, जिसके बाद से बोर्ड ने परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए थे। 2024 की परीक्षाओं में भी कड़ी सुरक्षा और निर्देशों के तहत परीक्षा आयोजित की जाएगी।

परीक्षा केंद्र पर मोबाइल का उपयोग बैन
पिछले साल की तरह इस बार भी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा, केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष और अन्य स्टाफ के लिए भी मोबाइल का उपयोग मना किया गया है। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि 2022 में पेपर लीक की घटना में मोबाइल का इस्तेमाल हुआ था।

बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
मध्यप्रदेश में बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर 5 फरवरी को सभी संभाग के कमिश्नर और कलेक्टरों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रशासन को परीक्षा की तैयारियों के बारे में निर्देश दिए जाएंगे।

नियमों में बदलाव और अन्य आदेश
इसके अलावा, मध्यप्रदेश में शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द होने के साथ ही तबादलों पर भी रोक लगा दी गई है। अब शिक्षा विभाग में तबादला केवल मंत्री के अनुमोदन से ही हो सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar