Teacher’s day: शिक्षकों को मोदी मंत्र, गरीब एवं ग्रामीण छात्रों की निखारें प्रतिभा

Tuesday, Sep 04, 2018 - 07:39 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों विशेषकर गरीब एवं गांव के छात्रों की प्रतिभा निखारने का उनसे आह्वान किया है। मोदी ने मंगलवार को यहां शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किये जाने वाले शिक्षकों से बातचीत करते हुए यह आह्वान किया। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कल यहां इन शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान करेंगे।



प्रधानमंत्री ने अपने निवास पर चाय के निमंत्रण पर आये इन शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक जीवन भर शिक्षक ही बना रहता है, इन शिक्षकों ने शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के प्रयास किये हैं जिसके लिए वह उन्हें बधाई देते हैं, इन शिक्षकों ने शिक्षा को अपने जीवन का मूल मंत्र बनाया है।



मोदी ने कहा कि पुरस्कृत शिक्षकों को चाहिए कि वे नागरिक समाज को स्कूलों के विकास के लिए एकजुट करें और गरीब तथा ग्रामीण छात्रों की प्रतिभा एवं उनकी आंतरिक शक्ति को उभरने का भी काम करें। उन्होंने शिक्षाविदों से कहा कि वे शिक्षकों और छात्रों को आपस में सेतु बनाने का काम कर उन्हें एक-दूसरे से जोड़ें ताकि छात्र एक शिक्षक को जीवन भर याद करें।



प्रधानमंत्री शिक्षकों को इस बात के लिए प्रोत्साहित किया कि वे अपने स्कूल तथा आस पास के परिसरों को डिजिटल बनाने के लिए काम करें। पुरस्कार से सम्मानित होने वाले छात्रों ने प्रधानमंत्री को अपने अनुभवों से साझीदार करते हुए बताया कि किस तरह उन्होंने स्कूलों का स्तर सुधार कर उन्हें ज्ञान का केंद्र बनाया है। इन शिक्षकों ने प्रधानमंत्री को इस बात के लिए बधाई दी कि उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को डिजिटल बनाकर स्कूलों का काय कल्प किया है, इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर भी मौजूद थे।

 

Yaspal

Advertising