मिसाल: कोरोना पॉजिटिव होने पर भी अस्पताल से छात्रों को ऑनलाइन पढ़ा रहा टीचर, बताई यह वजह

Wednesday, May 13, 2020 - 11:09 AM (IST)

नेशनल डेस्कः लद्दाख में कोरोना संक्रमित एक शिक्षक ने अपने छात्रों की पढ़ाई जारी रखने के लिए अस्पताल के आइसोलेश वार्ड से ऑनलाइन क्लास लेना और यूट्यूब वीडियो बना कर उन्हें पढ़ाना शुरू कर दिया है। लेह जिले के एक आइसोलेशन वार्ड में भर्ती टीचर किफायत हुसैन इंटरनेट का इस्तेमाल कर ऑनलाइन कक्षा ले रहे हैं और यूट्यूब वीडियो बना रहे हैं ताकि बच्चों को गणित पढ़ा सके। टीचर ने बताया कि वह मिलाजुला काम कर रहे हैं। वह ऑनलाइन क्लास भी ले रहे हैं और पहले से रिकार्डेड वीडियो भी डाल रहे हैं क्योंकि अस्पताल में इंटरनेट की समस्या रहती है।

 

हुसैन ने कहा कि अध्यापन केवल मेरी नौकरी नहीं है बल्कि यह मेरा जुनून है। मुझे इस बात की चिंता थी कि छात्र अपनी पढ़ाई में पीछे न रह जाए। अगर भविष्य में मैं पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए जल्दी-जल्दी पढ़ाया तो उन पर यह बोझ बन जाएगा ।' उन्होंने कहा, 'मेरे पास सिखाने के लिए पर्याप्त ताकत है इसलिए मैंने सोचा कि मुझे इसे आजमाना चाहिए।' हुसैन ने कहा कि कोरोना मेरे पढ़ाने के जुनून में आड़े नहीं आ सकता।

Seema Sharma

Advertising