शिक्षक के पास मिला करोड़ों का खजाना: 38 लाख की सैलरी, 8.36 करोड़ की संपत्ति!
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 10:22 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_10_21_294761361jj.jpg)
नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के सरकारी प्राइमरी स्कूल शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के पास आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने उनके घर पर छापा मारकर 8.36 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जब्त की है, जिससे यह मामला और गंभीर हो गया है। भौंती कस्बे में स्थित सुरेश सिंह भदौरिया के घर पर बुधवार सुबह ग्वालियर पुलिस की EOW ने यह छापेमारी की थी।
EOW की ओर से जारी बयान में बताया गया कि सुरेश सिंह भदौरिया और उनके परिवार के पास 52 प्लॉट, 21 दुकानें, एक आलीशान मकान, और 23.42 लाख रुपये के सोने के आभूषण और 1.28 लाख रुपये के चांदी के जेवरात मिले हैं। इसके अलावा, उनके पास कई वाहन भी पाए गए, जिनमें एक स्कॉर्पियो कार, ट्रक, ट्रैक्टर ट्रॉली और पल्सर बाइक शामिल हैं। साथ ही, महंगे फर्नीचर और अन्य संपत्तियों का भी खुलासा हुआ, जिससे कुल संपत्ति का मूल्य 8.36 करोड़ रुपये से अधिक आंका गया है।
EOW ने जांच के दौरान शिक्षक के घर से 12 बैंक पासबुक और कई भूमि स्वामित्व दस्तावेज भी बरामद किए हैं। इन दस्तावेजों की जांच की जा रही है, ताकि और ज्यादा जानकारी मिल सके कि उन्होंने यह संपत्ति कैसे अर्जित की। दिलचस्प बात यह है कि सुरेश सिंह भदौरिया ने अब तक अपनी सरकारी नौकरी से कुल 38.04 लाख रुपये की सैलरी अर्जित की है। जबकि उनके पास जो संपत्ति मिली है, वह इस राशि से कहीं ज्यादा है, जो एक गंभीर सवाल उठाता है कि उन्होंने यह संपत्ति कैसे और कहां से हासिल की। पुलिस ने मामले को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया है और अब इसकी गहन जांच की जा रही है। यह मामला सरकारी कर्मचारियों के भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाया गया एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।