होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने बेरहमी से पीटा, छात्र की आंख पर लगी गंभीर चोट

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 10:17 PM (IST)

पटनाः बिहार के अरवल जिले के एक स्कूल में एक शिक्षक ने होमवर्क न करने पर 12 वर्षीय एक छात्र की कथित तौर पर पिटाई कर दी, जिससे उसकी आंख में गंभीर चोट आई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि पीड़ित अमित राज पांचवीं कक्षा का छात्र है और उसके परिवार की शिकायत पर अरवल के उमैराबाद इलाके में स्थित निजी स्कूल के शिक्षक और प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, अमित का पटना के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

अरवल में अमित ने बताया, “13 नवंबर को जब मेरे शिक्षक ने होमवर्क नहीं करने पर मुझे छड़ी से पीटना शुरू किया, तो मेरी बाईं आंख में गंभीर चोट लग गई। मैंने अपने माता-पिता को इस बारे में बताया। वे मुझे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले गए।”

अमित के अभिभावकों ने बताया कि उनके बेटे को बेहतर इलाज के लिए पटना के एक अस्पताल में रेफर किया गया है। उन्होंने दावा किया कि डॉक्टरों ने अमित की आंख में लगी चोट को गंभीर बताया है।

अरवल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेंद्र कुमार भील ने कहा, “अमित के परिजनों ने रविवार को स्कूल के शिक्षक और प्रबंधन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। छात्र को चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। घटना की जांच की जा रही है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News