चायवाला देश का प्रधानमंत्री बन गया, इसलिए रची जा रही साजिशें : मोदी

Sunday, Feb 21, 2016 - 07:47 PM (IST)

बारगढ़: प्रधानमंत्री ने आज कहा कि ‘कुछ लोग’ इस बात को अब तक पचा पाने में सक्षम नहीं हैं कि एक ‘चायवाला’ देश का प्रधानमंत्री बन गया और इसलिए उन्हें गिराने के लिए हर समय साजिश करते रहते हैं। छत्तीसगढ़ की एक संक्षिप्त यात्रा के बाद उन्होंने यहां एक किसान रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार गरीबों, दलितों और समाज के अन्य दबे कुचले तथा वंचित तबके के लिए है।   
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कुछ असंतुष्ट एनजीआे और कालाबाजारी करने वालों की आलोचना करते हुए उन पर सरकार को अस्थिर करने और उन्हें ‘बदनाम’ करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह एेसी साजिशों के आगे झुके बगैर अपना काम करते रहेंगे। 
 
उन्होंने छत्तीसगढ़ में शहरी विकास केंद्रों के रूप में देश भर में 300 गांवों का विकास करने के लिए महात्वाकांक्षी ‘आर-अर्बन मिशन’ का शुभारंभ किया। मोदी ने किसानों के कल्याण के लिए अपनी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को गिनाते हुए जनसभा में कहा, ‘‘आपने हाल के समय में देखा होगा, मेरे उपर हर वक्त हमला हुआ है। कुछ लोग यह लगातार कर रहे हैं। वे इस बात को नहीं पचा पा रहे हैं कि मोदी प्रधानमंत्री कैसे बन गए, एक ‘चायवाला’ प्रधानमंत्री कैसे बन गया, वे इसे हलक से नहीं उतार पा रहे।’’  किसी का नाम या किसी घटना का जिक्र किए बगैर प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने कुछ कदम उठाये जिसके चलते इन लोगों को समस्याआें का सामना करना पड़ रहा है।   
 
प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी नीम का लेप चढ़े यूरिया के बारे में बात करते हुए की और कहा कि इससे यूरिया के दुरूपयोग और रासायनिक फैक्टरियों में इसके इस्तेमाल को रोका जा सका है जो पहले हुआ करता था। उन्होंने लोगों से पूछा, ‘‘चूंकि हमने नीम का लेप चढ़ा यूरिया तैयार किया है, क्या लूटने वाली वे रासायनिक कंपनियां मोदी से नाराज नहीं होंगी ? अगर कोई चीज मोदी के खिलाफ है तो क्या इससे उन्हें फायदा नहीं होगा? क्या वे मोदी के खिलाफ शोर नहीं करेंगे ? ’’ 
Advertising