विशेष राज्य के दर्जे के लिए आंदोलन तेज करेगी तेदेपा: नायडू

Wednesday, May 23, 2018 - 12:42 AM (IST)

विशाखापट्टनम: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) विशेष राज्य के दर्जे की मांग और राज्य के गठन के समय किए गए वादों के क्रियान्वयन को पूरा नहीं करने के लिए केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ अपना आंदोलन तेज करेगी।

नायडू ने मंगलवार को यहां आंध्र यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रांगण में आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा तथा अन्य मांगों को लेकर आयोजित धर्म पोरता दीक्षा में बोलते हुए कहा कि तेदेपा राज्य तथा लोगों के विकास के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और केंद्र सरकार तेदेपा की छवि को बर्बाद करने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने भाजपा तथा वाईएसआर कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने राज्य और लोगों के विकास में बाधा डालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में चुनाव के समय किए गए वादों को पूरा करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह से विफल साबित हुए हैं और यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री राज्य के विकास में रूचि नहीं ले रहे हैं।  

Pardeep

Advertising