केंद्र के ‘धोखे’ के खिलाफ प्रस्ताव पारित करेगी TDP

Saturday, May 26, 2018 - 07:09 PM (IST)

विजयवाड़ा : तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने में केंद्र की नाकामी और केंद्र - राज्य संबंधों में ‘ गिरावट’ के खिलाफ अपने तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन ‘ महानाडु ’ में प्रस्ताव पारित करेगी। इस सम्मेलन की शुरुआत रविवार से होने वाली है।

मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के विशेष कार्य अधिकारी श्रीनिवास राव ने बताया कि तेदेपा ‘बगैर सोचे - समझे केंद्र की ओर से किए गए आर्थिक फैसलों , उनके अनुचित क्रियान्वयन , जीएसटी और नोटबंदी की नाकामी , और बैंकिंग व्यवस्था से लोगों के खत्म होते विश्वास’ के मुद्दों पर भी प्रस्ताव पारित करेगी। राव ने एक बयान में कहा , ‘महानाडु के दौरान तेदेपा राज्य एवं देश के राजनीतिक हालात पर चर्चा करेगी। वह राज्य एवं राष्ट्रीय राजनीति में तेदेपा की भूमिका को रेखांकित करते हुए प्रस्ताव पारित करेगी।’  

Punjab Kesari

Advertising