TDP ने लिया NDA से अलग होने का फैसला, दो केंद्रीय मंत्री देंगे इस्‍तीफा

Wednesday, Mar 07, 2018 - 11:06 PM (IST)

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने से केंद्र सरकार ने साफ कर दिया कि वो आंध्र प्रदेश को 'विशेष राज्य' का दर्जा नहीं दे सकती। जिसके बाद आंध्र प्रदेश के सीएम और तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के चीफ एन. चंद्रबाबू नायडू के बीच तल्खी और ज्यादा बढ़ गई है। सरकार के इस फेसले से नाराज TDP ने NDA से अलग होने का फैसला लिया है।

सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल TDP के दोनों मंत्री इस्तीफा दे सकते हैं। मोदी कैबिनेट में शामिल TDP के 2 मंत्री इस्तीफा देंगे। इनमें अशोक गजपति राजू और वाई. एस. चौधरी का नाम शामिल है। इन मंत्रियों के इस्तीफे के बाद TDP केंद्र में NDA सरकार से अपना समर्थन वापस ले सकती है।

सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को टीडीपी के विधायकों और एमएलसी ने बैठक की थी। इस बैठक में पार्टी नेताओं ने मांग न मानने पर एनडीए गठबंधन से अलग होने की बात कही। इस बैठक में 125 विधायक और 34 एमएलसी शामिल हुए।

Advertising