MI-17 हेलीकॉप्टर क्रैश:बोरियों-गत्तों में लाए सैनिकों के शवों पर सेना ने माना, 'हुई गलती'

Monday, Oct 09, 2017 - 10:53 AM (IST)

नई दिल्ली: सेना ने कहा है कि अरूणाचल प्रदेश में हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सैन्यकर्मियों के पार्थिव शरीरों को दुर्गम क्षेत्र में उपलब्ध सीमित संसाधनों में लपेटकर लाया जाना एक असाधारण परिस्थिति के चलते हुआ और भविष्य में सुनिश्चित किया जाएगा कि इस घटना की पुनरावृति न हो।

शुक्रवार को अरूणाचल प्रदेश के दुर्गम क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर हादसे में प्राणों का बलिदान देने वाले वायु सेना तथा सेना के 7 सैन्यकर्मियों के पार्थिव शरीरों को बिना ताबूत के वहां उपलब्ध सीमित संसाधनों में लाए जाने के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसकी कड़ी आलोचना हुई थी।

सेना के सूत्रों की ओर से अब कहा गया है कि यह घटना दुर्गम इलाका होने के कारण बेहद असाधारण परिस्थितियों में संसाधनों के अभाव में हुई है। सेना ने यह भी कहा है कि विभिन्न घटनाक्रमों जान गंवाने वाले सैनिकों को पूरा सैन्य सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

Advertising